IPL 2024: सबसे महंगे क्रिकेटर ने लुटाए 100 रन, विकेट एक भी नहीं लिया, फ्रेंचाइजी चिंता में

IPL 2024: सबसे महंगे क्रिकेटर ने लुटाए 100 रन, विकेट एक भी नहीं लिया, फ्रेंचाइजी चिंता में

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल में इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई. उसने आईपीएल ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन कम से कम शुरुआती मैचों में मिचेल स्टार्क केकेआर की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. सच तो यह है कि स्टार्क इन दो में से एक भी मैच में विकेट नहीं ले सके.

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं. उसकी इस जीत में आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, सुनील नरेन और फिल साल्ट की बड़ी भूमिका रही है. रसेल ने 2 मैच में 4 विकेट लेने के अलावा 64 रन भी बनाए हैं. हर्षित ने 5 विकेट झटके हैं. सुनील नरेन ने 49 रन बनाए हैं और 2 विकेट झटके हैं. फिल साल्ट (84) टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और सुनील नरेन ने अब तक मिचेल स्टार्क की खराब फॉर्म के बावजूद टीम को जिताया है. लेकिन यह भी तय है कि स्टार्क (Mitchell Starc) के बेहतरीन प्रदर्शन के बिना टीम का जीत की राह पर लगातार आगे बढ़ना मुश्किल है. केकेआर के टीम मैनेजमेंट को इस ऑस्ट्रेलियन पेसर पर पूरा भरोसा भी है. आरसीबी से मैच के दौरान केकेआर के बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कहा, ‘स्टार्क के पास अपार अनुभव है. उन्हें पता है कि अच्छा प्रदर्शन करने के लिए क्या करना होता है या परिस्थितियों से कितना और कैसे तालमेल बिठाना है. हमें यकीन है कि वे जल्दी ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

बता दें कि मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट के सिर्फ सबसे कीमती खिलाड़ी ही नहीं हैं, वे दोनों मैचों में भी काफी महंगे साबित हुए हैं. मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर के अपने स्पेल में 53 रन लुटाए थे और विकेट नहीं ले सके थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ भी स्टार्क का प्रदर्शन नहीं सुधरा. वे आरसीबी के खिलाफ एक भी विकेट नहीं ले सके और 47 रन भी लुटा बैठे.

स्टार्क के साथी कर रहे अच्छा प्रदर्शन

यह इत्तफाक ही है कि मिचेल स्टार्क के साथी पैट कमिंस ही आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. सनराइजर्स ने पैट कमिंस को अपना कप्तान बनाया है. कमिंस अब तक टीम की उम्मीद पर खरे उतरे हैं. उन्होंने अब तक खेले दो मैच में 8 ओवर की गेंदबाजी की है और 3 विकेट झटके हैं. कमिंस का इकोनॉमी रेट 8.37 रहा है, जो टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा कहा जा सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *